अमरावतीमुख्य समाचार

रेत से भरा वाहन छोडकर रेत तस्कर फरार

2 लाख 5 हजार का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की पुलिस टीम को देखते ही रेत तस्कर अपना रेती से भरा वाहन छोडकर फरार हो गया. यह घटना आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के तामसवाडी गांव के सामने उजागर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की पुलिस टीम आसेगांव पूर्णा क्षेत्र में चल रहे जुएं अड्डे सहित बदमाशों को पकडने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी तभी तामसवाडी गांव से वाहन नंबर एमएच 19/एस 5134 से अवैध रुप से रेत भरकर लाये जाने की जानकारी मिली. इस समय तामसवाडी गांव की दिशा से रेत से भरा वाहन आते हुए दिखाई दिया तभी अपराध शाखा पुलिस ने तामसवाडी टीपाँईंट के पास नाका बंदी कर रखी थी. जैसे ही वाहन चालक को पुलिस दिखाई दी तो उसने तुरंत वाहन को टी पाँईंट के पास कुछ दुरी पर खडा कर वहां से अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक और मालक तलणी गांव की दिशा में भाग गए. इसके बाद पुलिस ने रेत से भरे वाहन सहित 2 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया.

Back to top button