अमरावतीमुख्य समाचार

थानेदार पर रेत तस्कर ने चढाया ट्रैक्टर

रहिमापुर क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.१९- अंजनगांव सुर्जी तहसील में आनेवाले रहिमापुर चिंचोली के थानेदार सचिन इंगलेे पर रेत तस्कर ने ट्रैक्टर चढाकर उनको कुचलने की कोशिश की. यह सनसनीखेज वारदात शनिवार की रात में सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार थानेदार सचिन इंगले अपने दलबल के साथ विहीगांव से कापुसतलणी मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस समय विहीगांव पावर स्टेशन के सामने के नाले से लाल रंग का महिंद्रा कंपनी की ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरकर आते हुए दिखाई दी. ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ना रोकते हुए उनको कुचलने की कोशिश की. जिससे थानेदार सचिन इंगले दुपहिया पर से गिर गए और उनके हाथ पैर को चोट लगी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से खल्लार रोड से गुजरी. जिसकी जानकारी खल्लार पुलिस थाने के थानेदार को दी गई. खल्लार पुलिस थाने के थानेदार ने अपने दल बल के साथ साखरी फाटे पर ट्रैक्टर को पकडा. पुलिस ने कापुसतलणी निवासी रहेबर शहा अहेमद शहा को हिरासत में लेकर एक ब्रास रेती सहित ४ लाख २००० रुपयों का माल जब्त किया.

Back to top button