अमरावतीमुख्य समाचार

मंडल अधिकारी पर रेत तस्कर ने ट्रक चलाने का किया प्रयास

दत्तापुर थाना क्षेत्र के निंभोरा रोड परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – धामणगांव रेलवे तहसील के दत्तापुर थाना क्षेत्र में तलेगांव दशासर के मंडल अधिकारी पर रेत तस्कर व्दारा ट्रक चलाने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर के मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे शुक्रवार की रात 7.30 बजे के दरमियान दत्तापुर से निंभोरा राज रोड परिसर में अपने टीम के साथ गौण खनीज नियंत्रण व कार्रवाई करने को लेकर गश्त लगा रहे थे. इस बीच ट्रक नंबर एमएच 27/बीएक्स-0220 यह अवैध रुप से अवैध गौण खनीज दो ब्रास रेती भरकर ले जाया जा रहा था. इसकी जानकारी प्रकाश बमनोटे ने तुरंत कार्यालय को दी. इस बीच सोनेगांव खर्डा में रहने वाले कृष्णा बोडणे, प्रदीप बोडणे और वाहन चालक ने शिकायतकर्ता मंडल अधिकारी पर ट्रक चढाने की कोशिश और गालिगलौच करते हुए ट्रक की रेती खाली कर वहां से फरार हो गए. दत्तापुर पुलिस ने धारा 353, 379, 504, 506, 34, उपधारा 9, 15 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button