अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – मोर्शी तहसील के मनीमपुर क्षेत में अवैध रुप से ट्रैक्टर ने रेत भरकर ले जा रहे रेत तस्कर को पकडकर वन विभाग कार्यालय में साथ चलने की जानकारी देने पर रेत तस्कर रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साई कॉलोनी निवासी वन रक्षक नलिनी कोथलकर के पास मोर्शी सर्कल का वनपाल का अतिरिक्त चार्ज है. वह 5 दिसंबर की शाम 4 बजे के करीब वनरक्षक गार्ड नितीन लगडे के साथ मनीमपुर परिक्षेत्र में गश्त लगा रही थी तभी यहां के वनखंड नं. 576 से बहने वाली नला नदी पात्र से रेत भरा लाल रंग का ट्रेैक्टर ट्राली दिखाई दी. फारेस्ट विभाग से उत्खनन की गई रेत चुराकर ले जाते हुए मनीमपुर निवासी अंकुश इंगले दिखाई दिया. इसके बाद ट्रैक्टर नंबर एमएच 27/एल 3469 को कब्जे में लेकर फॉरेस्ट ऑफिस कार्यालय में साथ लेकर चलने की बात कही, लेकिन आरोपी अंकुश इंगले ने रेत से भरा ट्रैक्टर शुरु कर रेत को साथ लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टर में तकरीबन एक ब्रास रेती भरी थी. जिसका मूल्य 6 हजार रुपए आंका गया है. मोर्शी पुलिस ने वनरक्षक नलिनी कोथलकर की शिकायत पर धारा 379, 186 के तहत अपराध दर्ज किया है.