अमरावतीमुख्य समाचार

रेत की अवैध रूप से ढूलाई

१२ ब्रास रेती सहित ट्रक जब्त

  • ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधी/ २१ : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जिले में ऑपरेशन ऑल आउट के निर्देश दिए है. जिसके अंतर्गत मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अवैध रेत तस्करों पर नकेल कसना शुरू किया है.
रविवार को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम मोर्शी क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. इस समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध रेती तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने उमरखेड परिसर में नाकाबंदी लगायी. इस दौरान ट्रक नंबर एमएच -40/एके -3647 वरूड से मोर्शी की दिशा में आते हुए दिखाई दिया. ट्रक चालक को ट्रक रोकने का संकेत देने पर चालक ने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर वहां से भाग गया. इस ट्रक में तकरीबन १० से १२ ब्रास रेती पायी गई. ट्रक सुरक्षा की दृष्टि से बेनोडा शहीद थाने में जमा कर दिया गया. रेत व ट्रक सहित २२ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, टीम के दिपक सोनालेकर, चेतन दुबे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे, चालक राहुल सोलव ने की.

Related Articles

Back to top button