अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के 52 पुलिस कर्मचारियों के हुए तबादलें

 एएसआई से लेकर तो सिपाहियों का समावेश

  • जिला पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन के आदेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – आने वाले दिनों में उत्सव व त्यौहार के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद, नगरपंचायतों के चुनावों से पहलेे ही अब जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन के आदेश पर एसपी कार्यालय अंतर्गत कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर तो सिपाहियों तक के कुल 52 पुलिस कर्मचारियों के तबादलें किये गए है. जिन पुलिस कर्मचारियों के तबादलें किये गए है, उनमें से कुछ पुलिस कर्मचारियों के तबादलें उनकी अपील अर्जी पर तथा कुछ के तबादलें प्रशासकीय आदेशों के तहत किये गए है. अधिकतर पुलिस कर्मचारियों के तबादलें यह उनकी अपील अर्जी पर किये जाने की जानकारी है.
जिनके तबादले किये गए उनमें राजेंद्र जामोदकर(हे.काँ.), गौतम गवले (पीसी), तेजस इप्पर (पीसी), अक्षय खराटे (पीसी), दीपाली लिपांडे (एलपीसी), सागर इंगले (पीसी), रिजवान शेख (पीएन), सागर धापड (पीएन), सुनील धुर्वे (पीसी), आशिष भुमरे (पीसी), सुनील गजभिये (डीपीएन), सुषमा नागदेवते (एलपीसी), सुधाकर चव्हाण (एएसआई), गजानन कडू (हे.काँ.), सुधा बेलसरे (पीएन), रोशन दुधे (पीएन), गजानन लांडगे (डीएचसी), प्रभू राठोड (पीसी), भूषण खारकर (पीसी), प्रवीण देशमुख (हे.काँ.), प्रेमानंद गाडे (पीसी), रविकांत कांबले (पीसी), जितेंद्र राउत (पीसी), मेघा बापट (एलपीसी), रामकिसन धाकणे (पीसी), कैलास दाबेराव (पीएन), सुनीता अर्धापुरकर (एलएचसी), अशोक मानकर (एएसआई), अब्दुल कलीम (हे.काँ.), संतोष इंगोले (पीएन), शरद जनबंधु (पीसी), सुर्यकांत केंद्र (पीसी), पूजा कैथवास (एलपीसी), मोहन ठाणेकर (पीसी), विरेंद्र तराले (पीसी), सागर शिवणकर (पीसी), रुपाली सावले (एलपीसी), अनुप देशमुख (पीसी), आरिफ खान (एएसआई), प्रशांत कोहले (पीसी), निवृत्ती वंडे (पीएन), जितेश बाबील (पीसी), युवराज सोलंके (पीएन), सतीश जाधव (पीसी), नानासाहब रायबोले (हे.काँ.), अमोल सानप (एएसआई), सतीश वर्धेकर (एएसआई), महादेव उगेमुगे (एएसआई), प्रवीण घोंगडे (पीएन), कैलास खेडकर (पीएन), सुदर्शन देेशमुख (पीएन), सुधाकर गेडाम (एचसी) आदि का समावेश हैं. तबादला किये गए सभी कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिये गए.

Related Articles

Back to top button