अमरावतीमुख्य समाचार
चंदन को पेड चुराया

अमरावती/दि.२० – गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आनेवाले मनपा नगर उद्यान से अज्ञात चोर चंदन का पेड काटकर चुराकर ले गया. जिसका मूल्य २० हजार रुपए आंका गया है. पुलिस ने सुयोग मेश्राम की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.