50 लाख की धोखाधडी में संदीप बाजड गिरफ्तार
एक हफ्ते से था फरार, गाडगेनगर पुलिस ने घर से उठाया
* पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज है अपराध
* रेलवे, मिल्ट्री, इंजीनियरिंग में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
अमरावती/ दि. 24 – गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के शेगांव रहाटगांव मार्ग देशमुख लॉन के पास माईल्ड स्टोन रेस्टॉरेंट के समीप राठी भगवान अपार्टमेेंट में रहनेवाले संदीप रमेश बाजड (45) और उनकी पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया था. आरोपियों ने रेलवे, मिल्ट्री, इंजीनियरिंग की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देते हुए इंदिरा केकरवाडे नामक महिला व उनके भतीजे को 49 लाख 65 हजार रूपए का चूना लगाया था. अपराध दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरारी काट रहे थे. इस मामले में नामजद संदीप बाजड को पुलिस ने कल उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
वीएमवी रोड स्थित प्रिया पार्क में किराए के मकान में रहनेवाली इंदिरा राजेश केकरवाडे (57) नामक महिला ने गाडगेनगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने उनके बेटे सचिन केकरवाडे को रेलवे या मिल्ट्री, इंजीनियरिंग में सरकारी नौकरी लगाकर देंगे. ऐसा लालच संदीप और उसकी पत्नी ने दिया था. इतना ही नहीं तो दोनों ने इस काम के लिए उन्हें कुछ लोगों से मिलवाया था. जिनमें प्रशांत धर्माले (40, टॉवरलाइन, अमरावती), चंदन राउत (40, सिंभोरा रोड), विजय माथुर, अनिकेत मिश्रा ( दिल्ली), डॉ. श्रीकांत बानुबाकोडे (35, भातकुली), एक महिला (खारघर), संदीप देशमुख (खारघर) व यश नामक व्यक्ति समेत कुछ अन्य लोगों का समावेश था. उनसे उनकी मुलाकात डी. आर. एम कार्यालय और दिल्ली स्थित सेंट्रल रेलवे अस्पताल में कराई गई थी. इन सभी आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग वक्त पर नकली हस्ताक्षर व मुहर लगाकर सरकारी नकली दस्तावेज दिए. इतना ही नहीं तो सचिन केकरवाडे को खारघर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनिंग के लिए भेजने के साथ ही इंदिरा केकरवाडे और उसके भतीजे पंकज केकरवाडे को सरकारी नोकरी दिलाने के नाम पर 49 लाख 65 हजार रूपए से ठग लिया. इस शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने बाजड दंपत्ति समेत 25 आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 466, 468, 471, 120 (ब) 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. तब से सभी आरोपी फरार थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने संदीप बाजड को उसके निवासस्थान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अदालत में पेश कर उसे पुलिस कस्टडी मेें ले गई. फिलहाल गाडगेनगर पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.