संध्या सव्वालाखे बनी कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष
![sandhya-savvalakhe-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/01/sandhya-savvalakhe-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
-
मूलत: अमरावती जिला निवासी है संध्या सव्वालाखे
-
पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय व पुर्व पुलिस आयुक्त बावीस्कर से है नजदीकी रिश्तेदारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – मूलत अमरावती जिले के चांदूर रेल्वे से वास्ता रखनेवाली तथा विवाह पश्चात यवतमाल जिला निवासी हुई संध्या सव्वालाखे को कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. जिसके चलते दोनोें जिलों में जबर्दस्त हर्षोल्लास की लहर देखी जा रही है. पार्टी आलाकमान द्वारा नियुक्ती को मंजुरी प्रदान किये जाते ही नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चारूलता टोकस के स्थान पर अपना पदभार ग्रहण करेगी.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनोें कांग्रेस पार्टी में बडी तेज रफ्तार ढंग से बदलाव किये जा रहे है. जिसके तहत कई प्रमुख पदों पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर पार्टी महासचिव के. सी. वेणूगोपाल ने महाराष्ट्र महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर संध्या सव्वालाखे की नियुक्ति का पत्र जारी किया है.
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे मूलत: अमरावती जिले के चांदूर रेल्वे से वास्ता रखती है. जहां पर उनके मायके का सरनेम शिरभाते था. साथ ही वे चांदूर रेल्वे के पूर्व नगराध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता गणेश रॉय की करीबी रिश्तेदार रहने के साथ ही अमरावती के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर की समधन भी है. विवाह पश्चात यवतमाल जिला निवासी हुई संध्या सव्वालाखे ने बाभुलगांव से जिला परिषद का चुनाव लडा था और वह 1997 से 2012 तक लगातार तीन कार्यकाल तक जिला परिषद अध्यक्ष भी रही. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हुए कांग्रेस महिला महासचिव पद का जिम्मा भी संभाला और वे संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की सदस्य भी है. इसके अलावा उन्होंने जिला नियोजन समिती में भी सफलतापूर्वक काम किया है.
अपनी नियुक्ती के बाद कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे ने कहा कि, कांग्रेस में हमेशा ही महिलाओं का मान-सम्मान किया जाता है, और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे वे हमेशा ही बरकरार रखेंगी और राज्य में कांग्रेस पार्टी के विस्तार एवं मजबूती हेतु तमाम प्रयास किये जायेेंगे.