अमरावतीमुख्य समाचार

संगीता शिंदे का भाजपा में प्रवेश

शिक्षक प्रकोष्ठ सेल की पश्चिम विदर्भ विभाग सहप्रमुख पद की जिम्मेदारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – शिक्षण संघर्ष संगठन की संस्थापक अध्यक्ष संगीता शिंदे ने कल बुधवार को मुंबई में भाजपा में अधिकृत प्रवेश किया है. यह प्रवेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के नेतृत्व में किया गया. इस समय उन्हें चंद्रकांत पाटील ने शिक्षक प्रकोष्ठ सेल के पश्चिम विदर्भ विभाग सहप्रमुख पद की जिम्मेदारी दी है. यह पार्टी प्रवेश के समय पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे उपस्थित थे.
अचानक भाजपा में प्रवेश करने के पीछे क्या कारण होगा, इस तरह का प्रश्न अनेकों के सामने है. किंतु शिक्षण संघर्ष संगठन के माध्यम से अनेक वर्षों से संगीता शिंदे शिक्षकों की समस्याएं लेकर शासन स्तर पर जाती है. किंतु कई बार शासन स्तर से संगठन पर दबाव निर्माण करने का प्रयास होता है. जिससे कही तो भी संगठन पर परिणाम होता है. शिक्षक क्षेत्र में अनेक गंभीर समस्याएं प्रलंबित पडी है. यह समस्या हल करने के लिए संगीता शिंदे को राजनीतिक समर्थन लेने की जरुरत महसूस हुई. तब घर में भाजपा में बडे भाई सक्रीय है, इसके चलते बडे बंधू पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे का मार्गदर्शन लिया और सर्व सम्मति से शिक्षक समस्याएं हल करने शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्षा संगीता शिंदे ने बुधवार 7 जुलाई को मुंबई में भाजपा कार्यालय में पार्टी में प्रवेश लिया. तब संगठन के कार्याध्यक्ष शरद तिरमारे, प्रसिध्दि प्रमुख प्रथमेश उमक पाटील, रोशन कलमकर, सुनील सोमवंशी, विवेक इंगले, अनिल डबरासे आदि उपस्थित थे.

Back to top button