संगीता शिंदे के प्रचार ने पकडी रफ्तार
सभी शालाओं को दे रही भेंट, शिक्षकोें से मिल रहा जबर्दस्त समर्थन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६– अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की एकमात्र महिला प्रत्याशी संगीता शिंदे ने शिक्षक विधायक पद के चुनाव प्रचार में जबर्दस्त गति पकडी है और वे समूचे संभाग की शालाओं को भेट देने के मामले में फिलहाल अन्य प्रत्याशियों की तुलना में सबसे आगे है. साथ ही उन्हें सभी शालाओं में शिक्षक मतदाताओं से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है.
बता दें कि, शिक्षण संघर्ष संगठन के माध्यम से शिक्षकोें की समस्याओं के लिए जिला, राज्य व केंद्र स्तर तक आंदोलन करते हुए शिक्षकों को न्याय दिलवाने का काम संगीता शिंदे द्वारा विगत अनेक वर्षों से किया जा रहा है और उन्हें एक जूझारू नेता के तौर पर जाना जाता है. इस बार संगीता शिंदे ने शिक्षक विधायक पद हेतु होने जा रहे चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है और अपने समर्थकों के साथ वे पूरे संभाग का तूफानी दौरा कर रही है. साथ ही पांचों जिलों में उन्हेें शिक्षक मतदाताओं की ओर से जबर्दस्त समर्थन भी प्राप्त हो रहा है. इसमें विशेषकर माध्यमिक व बिना अनुदानित शिक्षकों सहित महिला शिक्षिकाओं एवं पेन्शनग्रस्त शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का समावेश है. साथ ही वरिष्ठ महाविद्यालयों के प्राध्यापकों में भी संगीता शिंदे की दावेदारी काफी लोकप्रिय हो रही है. ऐसे में संगीता शिंदे को शिक्षक विधायक पद के चुनाव में प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 36 हजार के आसपास है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 9 हजार से अधिक है. इस चुनाव में कुल 27 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. जिसमें संगीता शिंदे एकमात्र महिला प्रत्याशी है. ऐसे में उन्हें महिला मतदाताओं का पूरा साथ व समर्थन मिलने की उम्मीद है. अत: अब उन्हें काफी मजबूत स्थिति में माना जा रहा है.