देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवार के फोन से बची सांगली के छात्र की जान

मणिपुर दंगों में फंसा था

बारामती/दि.6- मणिपुर की हिंसा में फंसे सांगली जिले के जत के विद्यार्थियों को शरद पवार के फोन से सुरक्षित बचाया गया. इस बारे में शुक्रवार को विद्यार्थी के पिता संभाजी कोडग ने राकांपा पदाधिकारी प्रल्हाद वारे से गुहार लगाई थी. वारे ने यह मामला शरद पवार के कान पर डाला. पवार ने तुरंत मणिपुर राज्यपाल ला गणेशन को फोन लगाए. जिससे कोडग के बेटे को पुलिस ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र के होस्टल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. रात 12 बजे कार्रवाई की गई. फिर कोडग से उनके बेटे मयूर की बातचीत भी करवाई गई. उल्लेखनीय है कि वारे ने पवार के निजी सहायक सतीश राउत को सबसे पहले फोन किया था. इसी बारे में अजीत पवार के पीए गजानन पाटिल और सुप्रिया सुले के मयूर जगताप से भी संपर्क किया गया. पवार ने तुरंत मणिपुर के राज्यपाल को फोन लगाया. जिससे आधीरात को महाराष्ट्र के छात्रों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. अब मणिपुर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है.

 

Related Articles

Back to top button