शहर के विभिन्न हिस्सों में सैनिटाईजेशन व फॉगिंग मुहिम जारी
कोरोना महामारी से निपटने के लिए मनपा ने कसी कमर
अमरावती/दि.९- कोरोना महामारी से निपटने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से कमर कस ली गई है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के निर्देशों पर स्वच्छता विभाग की ओर से दैनंदिन साफ सफाई करनेवाले ठेकेदारों के माध्यम से मनपा क्षेत्र में रविवार से ११ मई तक सैनिटाईजर छिडकांव मुहिम आरंभ की गई है. वहीं १२ तथा १३ मई को फॉङ्क्षगंग मुहिम चलायी जाएगी.
रविवार को स्वच् छता विभाग की ओर से शहर के विविध हिस्सों में सैनिटाईजर छिडकाव प्रक्रिया आरंभ की गई है. प्रभाग नंबर २० सुतगिरणी में देशपांडे प्लॉट, महावीर नगर, चक्रधर नगर, गोसावी कॉलोनी, वैभव कॉलोनी, विदर्भ प्रीमियम, सामरा नगर में छिडकांव किया गया. प्रभाग नंबर दो पीडीएमसी में फॉगिंग किया गया. प्रभाग नंबर २१ के जुनी बस्ती के बारीपुरा, भगतसिंह चौक, चावडी चौक, दोस्ती गणेश मंडल , खाटीकपुरा, तेलीपुरा में फॉगिंग व सैनिटाईजर किया गया. प्रभाग नंबर १५ गवलीपुरा, छायानगर में छिडकांव किया गया. प्रभाग नंबर १८ राजापेठ अंतर्गत सिंधू नगर, शदानी दरबार, देशना नगर, अंबिका नगर, सचिदानंद कॉलोनी, कल्याणनगर परिसर में फागिंग व छिडकाव किया गया. प्रभाग नंबर १९ साईंनगर के पुष्कराज कॉलोनी, अश्विनी कॉलोनी, श्रीकृष्ण विहार, छाबडा प्लॉट, कक्कड ले आउट, साईंकृपा कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, गावंडे ले आउट, लहानुजी महाराज नगर, साईंनगर, गणेश विहार, स्वस्तीक कॉलोनी, दत्तविहार कॉलोनी, टेलीकॉम कॉलोनी परिसर में सैनिटाईजर स्प्रे छिडकांव किया गया. प्रभाग नंबर ३ अंतर्गत एकवीरा विद्युत कॉलोनी, जुहू कॉलोनी, हनुमान नगर, छत्रसाल नगर में फॉगिंग की गई. प्रभाग नंबर ६ अंतर्गत विलासनगर परिसर में छिडकांव किया गया. प्रभाग नंबर ११ फ्रेजरपुरा में कल्याणनगर, मोतीनगर, प्रसाद कॉलोनी क्षेत्र में सैनिटाईजर छिडकांव व फॉगिग किया गया. प्रभाग नंबर ५ के महेंद्र कॉलोनी के शोभा नगर, महेंद्र कॉलोनी, आजाद नगर, द्वारकानगर में छिडकांव किया गया. प्रभाग नंबर १० के चित्रा कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, जेवडनकर, उत्तमनगर में सैनिटाईजर किया गया. इसके अलावा चित्रा कॉलोनी, अनंत कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी में फॉगिंग की गई.