मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

संजय राठोड को लगा बडा झटका

25 वर्ष पुराने सहयोगी ने छोडा साथ

यवतमाल/ दि.14 – शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री संजय राठोड के बेहद कट्टर समर्थक तथा विगत 25 वर्षों से राठोड के साथ रहने वाले गजानन बेजंकीवार ने आज बालासाहब की शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख पद से अचानक ही इस्तिफा दे दिया है. जिसके चलते शिंदे गुट वाली शिवसेना सहित राठोड समर्थकों में अच्छी-खासी सनसनी व्याप्त है.
बता दे कि, पांढरकवडा परिसर से वास्ता रखने वाले गजानन बेजंकीवार विगत 25 वर्षों से सेना नेता संजय राठोड के भरोसेमंद सहयोगी बने रहे. कट्टर शिवसैनिक रहने वाले गजानन बेजंकीवार ने शिवसेना में हुई दो फाड के बाद ही राठोड का साथ नहीं छोडा था. लेकिन अब उन्होंने अचानक ही अपने पद से इस्तिफा दे दिया है. जिसे लेकर काफी हद तक हैरत जताई जा रही है. दबी जुबान में चल रही चर्चाओं के मुताबिक बालासाहब की शिवसेना पार्टी में कई लोग विधायक संजय राठोड के कामकाज के तरीके से काफी नाराज है और बहुत जल्द कुछ और लोग भी पार्टी छोडने का फैसला ले सकते है.

Back to top button