संजय राउत ने फोडा लेटर बम
भाजपा विधायक राहुल कुल पर लगाया 500 करोड की मनी लॉन्ड्रींग का आरोप
मुंबई/दि.13 – राकांपा नेता हसन मुश्रीफ के घर पर ईडी का छापा दुसरी बार पडते ही विपक्ष ने बेहद आक्रामक भूमिका अपनाई है. जिसके तहत ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजते हुए एक तरह से सरकार पर लेटर बम फोडा है. अपने इस पत्र में सांसद संजय राउत ने भीमा सहकारी शक्कर कारखाने में हुए भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि, इस शक्कर कारखाने के संचालक व भाजपा विधायक राहुल कुल द्बारा की गई 500 करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रींग की वजह से सामान्य किसानों की लूट हुई है. ऐसे में सरकार सहित भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के मुख्य सूत्रधार किरीट सोमय्या ने इस बारे में भी आवाज उठानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, भीमा सहकारी शक्कर कारखाने के अध्यक्ष व भाजपा विधायक राहुल कुल को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बेहद नजदीकी व विश्वस्त माना जाता है. ऐसे में इस पत्र के जरिए सांसद संजय राउत ने एक तरह से भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ही निशाना साधने का प्रयास किया है.