शिवसेना के संसदीय नेता पद से हटाए गए संजय राउत
गजानन कीर्तिकर को सौंपी गई जिम्मेदारी
मुंबई /दि.23- शिवसेना में हुई बगावत व दोफाड के बाद ठाकरे गुट व शिंदे गुट के बीच संघर्ष चरम पर जा पहुंचा है. वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट के असली शिवसेना रहने का फैसला दिए जाने के बाद ठाकरे गुट काफी अधिक आक्रामक हो गया है. जिसके चलते ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत हमेशा ही शिंदे गुट पर आरोप लगाते है और शिंदे गुट के विधायक भी पलटवार करते हुए कहते है कि, संजय राउत ने पहले राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए, फिर शिंदे गुट पर आरोप लगाना चाहिए. वहीं अब शिवसेना के संसदीय नेता पद से सांसद संजय राउत को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर गजानन कीर्तिकर को शिवसेना का नया संसदीय नेता नियुक्त किया गया.
उल्लेखनीय है कि, शिवसेना में हुई बगावत के बाद 40 से अधिक विधायक शिंदे गुट के साथ गए. जिसके बाद लोकसभा के 18 में से 13 शिवसेना सांसद भी शिंदे गुट में शामिल हो गए. ऐसे में शिंदे गुट द्बारा संसद में शिवसेना के गट नेता पद पर राहुल शेवाले की इससे पहले ही नियुक्ति की गई थी. वहीं अब सांसद संजय राउत को शिवसेना के संसदीय नेता पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर वरिष्ठ नेता गजानन कीर्तिकर की नियुक्ति की गई है.