संजय राउत की न्यायिक कस्टडी 17 अक्तूबर तक बढी
मुंबई/दि.10- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा विगत 31 जुलाई को पात्राचॉल मामले में गिरफ्तार किये गये शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत को आज उस समय एक और झटका लगा, जब अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 17 अक्तूबर तक बढा दिया.
सांसद संजय राउत ने जमानत मिलने हेतु ईडी के पीएमएलए अदालत में आवेदन दायर किया था. जिस पर 27 सितंबर को सुनवाई हुई थी. लेकिन कोर्ट ने संजय राउत को कोई राहत नहीं दी और सुनवाई को 10 अक्तूबर तक मुलतवी किया गया था. वहीें आज इस जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, तो अदालत ने सांसद संजय राउत को राहत व जमानत देने की बजाय उनकी न्यायिक हिरासत को 17 अक्तूबर तक बढाने फैसला सुनाया.
बता दें कि, पात्राचॉल को लेकर हुए 1,039 करोड रूपये के घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत की शुरूआत से भूमिका रहने का दावा ईडी द्वारा किया गया है और हाल ही में ईडी ने इसे लेकर अदालत में चार्जशिट भी पेश की है.