अकोलामुख्य समाचार

मूर्तिजापुर तहसील में सैंकडों हेक्टेयर फसलें पानी में डूबी

बाढ से अनेक रास्ते हुए बंद

अकोला/दि.७ – जिले के मूर्तिजापुर तहसील में सोमवार व मंगलवार की दरम्यिान मूसलाधार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश से नदियों में आयी बाढ से तहसील के अनेक इलाकों में सैंकड़ों हेक्टेयर खेत जमीन पानी में डूब जाने से फसलों का नुकसान हुआ है. वहीं बाढ से अनेक रास्ते भी बंद हुए.
तहसील के पेढी, पूर्णा, कमलगंगा, उमा और काटेपूर्णा नदी सहित नाले को बाढ आने से अनेक गांवों का संपर्क टूट गया. मूर्तिजापुर तहसील के ऐंडली, पिंगला, झिंगला, खापरवाडा, लोनसणा, ताकवाडा, सोनोरी, बपोरी, गुंजवाडा, दातवी, गोरेगाव, समशेरपुर, गाजीपुर दताला, भटोरी, मंगरुल कांबे इन इलाकों की सैंकड़ों हेक्टेयर फसलें पानी में डूब गयी. वहीं फसलें प्रभावित होने से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं तो अनेक गावों के घरों में पानी भी घूस गया. शेलुबाजार, लोणसना, पिंगला, झिंगला, सोनोरी, बपोरी यह गांव पेढी, अंबाडा, पुर्णा नदी के तट पर होने से इन नदियों में बाढ़ आ गयी. जिससे ४०० हेक्टेयर की फसलों का नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button