संकल्प संस्था ने चलाया सहायता सप्ताह, 1350 परिवारों को मिला लाभ
उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम का स्तुत्य उपक्रम
अमरावती/दि.25 – सामाजिक कामों में हमेशा ही सक्रिय रहने वाले उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम ने अपनी संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के मार्फत अपने कार्यालय में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं व दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु संकल्प सहायता सप्ताह योजना को अमल में लाया. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों तक जाकर उनकी समस्या जानी गई और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया. इस योजना के अंतर्गत आंधी-तूफान व अतिवृष्टि की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को ताडपत्रियों का वितरण किया गया. जिसके तहत अब तक 1350 परिवारों ने इस योजना का लाभ लिया.
इस योजना के लिए संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम, उपाध्यक्ष परवेश कदम, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, स्वप्निल मालधुरे, अभिषेक सवई सहित संस्था के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों व सदस्यों ने महत प्रयास किए. संकल्प संस्था द्बारा चलाई जा रही संकल्प सहायता सप्ताह योजना एवं संस्था के सेवाकार्यों की हर ओर प्रशंसा हो रही है.