शंकालु प्रेमी ने उतारा था प्रेमिका को मौत के घाट
युवती की सडीगली लाश मिलने की वजह आयी सामने
* पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर प्रेमी को पकडा
यवतमाल/दि.31 – समिपस्थ वणी शहर के जैन ले-आउट परिसर स्थित कृष्णा आपार्टमेंट नामक इमारत के फ्लैट क्रमांक-4 में रहने वाली प्रिया देवानंद बागेसर उर्फ आरोही वानखडे नामक 25 वर्षीय युवती का शव विगत सोमवार को उसके ही फ्लैट से सडीगली अवस्था में बरामद हुआ था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस युवती की मौत की सच्चाई को महज 24 घंटे के भीतर सबके सामने रखते हुए उक्त युवती को मौत के घाट उतारने वाले उसके शंकालू प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी का नाम विनोद रंगराव शितोले (25) बताया गया है. जिसे हिंगोली जिले की वसमत तहसील अंतर्गत शिरोली गांव से पकडा गया है.
इस संदर्भ में वणी पुलिस ने बताया कि, प्रिया बागेसर व विनोद शितोले की फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी और कालांतर में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, तो विनोद शितोले हमेशा ही प्रिया बागेसर से मिलने वणी आया-जाया करता था. लेकिन विनोद स्वभाव से काफी शंकालू था और उसे संदेह था कि, शायब प्रिया के संबंध उसके अलावा किसी ओर से भी है. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर ही झगडा हुआ करता था. वारदात वाले दिन भी उन दोनों के बीच जमकर झगडा हुआ और इसी झगडे के दौरान विनोद ने कोई भारी वस्तू प्रिया के सिर पर दे मारी. जिससे प्रिया घायल होकर अपने फ्लैट के फर्श पर गिर पडी. इसके बाद प्रिया को उसी हालत में छोडकर विनोद शितोले फ्लैट से निकलकर चला गया. पश्चात प्रिया की मौत का खुलासा उस समय हुआ, जब सोमवार की सुबह इस फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत आसपडोस के लोगों ने पुलिस के पास दर्ज कराई और पुलिस ने कृष्णा अपार्टमेंट पहुंचकर बाहर से बंद रहने वाले फ्लैट क्रमांक 4 का दरवाजा खोला, तो सामने जमीन पर प्रिया का शव पडा दिखाई दिया. जो काफी हद तक सड चुका था. जिससे अनुमान लगाया गया कि, संभवत: प्रिया की मौत हुए 3 से 4 दिन हो चुके है. इसके बाद जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, प्रिया के प्रेम संबंध किसी विनोद नामक युवक के साथ चल रहे थे. इस जानकारी के आधार पर वणी पुलिस ने उस युवक के तलाश करनी शुरु की और महज 24 घंटे के भीतर हिंगोली जिले की वस्मत तहसील अंतर्गत शिरोली गांव से विनोद शितोले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वणी पुलिस द्बारा आरोपी से इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ जारी है.