अमरावतीमुख्य समाचार

संत जगनाडे महाराज जयंती महोत्सव

विठ्ठल मंदिर संस्थान अंबागेट में पूजन

अमरावती/दि.8– श्री विठ्ठल मंदिर संस्थान अंबागेट में आज सवेरे 10 बजे संताजी जगनाडे महाराज जयंती महोत्सव उपलक्ष्य उनके प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण V के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले के हस्ते किया गया.
पूजन व हारार्पण के बाद अतिथियों ने संबोधन किए. इस समय रमेशपंत शिरभाते, एड. चारुदत्त गुल्हाने, इंजी. आशीष आगरकर, सुरेशराव बिजवे, समााजिक कार्यकर्ता गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, दिगंबर जीरापुरे, प्रा. आनंद धोटे, विठ्ठल मंदिर संस्था के व्यवस्थापक  के विश्वस्त, समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button