अमरावतीमुख्य समाचार

संत सुरेशबाबा का निधन

नांदगांव खंडेश्वर सहित समूचे जिले में शोेक की लहर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – समीपस्थ नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत फुबगांव निवासी संत सुरेशबाबा का अकस्मात निधन हो गया. ऐसे में तहसील सहित समूचे जिले में शोक की लहर देखी जा रही है.
पूरे परिसर में एक अद्भूत संत के रूप में विख्यात संत सुरेशबाबा के प्रति श्रध्दा रखनेवाले भाविकों की संख्या लाखोें में है और उनका भक्त परिवार समूचे महाराष्ट्र में है. सुरेशबाबा के मार्गदर्शन में फुबगांव सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की लहर चलायी गयी और गरीबों के बच्चों को पढाई-लिखाई के अवसर उपलब्ध कराये गये. किंतु अकस्मात ही सुरेशबाबा का अवसान हो गया. यह खबर मिलते ही उनके प्रति श्रध्दा रखनेवाले भाविक श्रध्दालुओं में शोक की लहर व्याप्त है.

Back to top button