अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूज्य पंचायत कंवर नगर के संतोष सबलानी अध्यक्ष, राजा नानवानी सचिव निर्वाचित

शादी, बजाज, हरवानी, छतवानी बने उपाध्यक्ष

* कोष का जिम्मा एड. अनिल आडवानी को
* त्रैवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
* मनोज हरवानी की चुनाव अधिकारी के रूप में प्रभावी भूमिका
अमरावती/दि. 7 – स्थानीय पूज्य पंचायत कंवर नगर में वर्ष 2025-28 के त्रैवार्षिक कार्यकाल हेतु नई 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करने के लिए कल रविवार 6 अप्रैल को कंवर नगर परिसर स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल में संपन्न चुनाव की मतगणना देर रात की गई. वर्तमान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष संतोष सबलानी ने 880 वोट लेकर अपने प्रतिद्बदी सुदामचंद तलडा (631) को मात दी. उपाध्यक्ष पद के चुनाव में 1021 वोट के साथ राजेश शादी,जगदीश छतवानी 893, बलदेव बजाज 778, मुकेश हरवानी 670 वोट लेकर विजयी रहे.
सचिव पद पर युवा दवा व्यवसायी राजा नानवानी 908 वोट प्राप्त कर विजयी रहे. वहीं सचिव पद की चाह रखनेवाले नानकराम मूलचंदानी 605 वोट ले सके. सहसचिव पद के लिए विशाल राजानी 889 और सुनील शादी 919 वोट प्राप्त कर विजयी रहे. प्रदीप हरवानी 721 एवं राहुल तलरेजा 213 वोट प्राप्त कर सके. कोषाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर एड. अनिल अडवानी 770 वोट के साथ विजयी रहे. दीपक मोरडिया 542 और योगेश शादी 166 वोट प्राप्त कर सके. सहकोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश नानवानी 996 लोगों की पसंद बने. वे पहले भी कार्यकारिणी मेें रह चुके है. सीधे मुकाबले में मनोहर झांबानी मात्र 415 वोट हासिल कर सके.
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 3 सदस्यों का चुनाव हुआ है. उनमें इंदरलाल दीपवानी 644, मुकेश बख्तार 707 और अनूप हरवानी 661 वोट लेकर विजयी घोषित हुए. इस पद के लिए मैदान में उतरे अन्य उम्मीदवार में राजकुमार बोधानी 416, सुनील डेमला 595, मयूर मंधान 225,मोहनलाल मंधान 333, संजय शादी 246, मनीष झांबानी 271, सुरेश हरवानी 23, मनोज दासवानी 69 वोट हासिल कर सके.
अब 13 सदस्यीय कार्यकारिणी हेतु कुल 34 प्रत्याशी मैदान में थे. रविवार को सुबह 8 बजे से सेवामंडल में बनाए गये मतदान केन्द्र पर वोटिंग करवाई गई. चुनाव अधिकारी मनोज हरवानी की देखरेख व नेतृत्व में शाम 5 बजे वोटिंग निपटा. 2015 में से 1593 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षो का होगा. अत्यंत प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. बैलेट पेपर रहने से चुनाव अधिकारी और उनके सहायकों ने सावधानी से एवं प्र्रत्येक प्रत्याशी के प्रतिनिधि को एक- एक वोट की मुहर दिखाकर मतगणना की. सभी नतीजे घोषित करने में सारी रात का समय लगा.
अंतिम रिजल्ट
अध्यक्ष पद
संतोष सबलानी- 880
सुदामचंद तलडा- 631

उपाध्यक्ष चार पद
राजेश शादी- 1021
जगदीश छतवानी- 893
बलदेव बजाज- 778
मुकेश हरवानी- 670
शंकरलाल बत्रा- 406
तोतलदास खत्री- 506
कोटूराम रायचंदानी- 465
शंकरलाल शादी- 399
रोशनलाल हबलानी- 520
अनिल नानवानी -83

सचिव पद
राजा नानवानी- 908
नानकराम मूलचंदानी- 605

सहसचिव दो पद
सुनील शादी -919
विशाल राजानी – 889
प्रदीप हरवानी – 721
राहुल तलरेजा- 213

कोषाध्यक्ष
एड. अनिल अडवानी- 770
दीपक मोरडिया- 542
योगेश शादी- 166

सहकोषाध्यक्ष
राजेश नानवानी- 996
मनोहर झांबानी- 415

कार्यकारिणी सदस्य 3 पद
इंदरलाल दीपवानी-644
मुकेश बख्तार -707
अनूप हरवानी -661
राजकुमार बोधानी -416
सुनील डेंबला- 595
मयूर मंधान -225
मोहनलाल मंधान -333
संजय शादी-246
मनीष झांबानी -271
सुरेश हरवानी -23
मनोज दासवानी – 69

 

Back to top button