अमरावतीमुख्य समाचार

सराफा बाजार स्थिर, सोने-चांदी के दामों में हलका उतार-चढाव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – कोविड संक्रमण काल के बाद अब अनलॉक के तहत विभिन्न तरह की छूट और शिथिलता मिलने के चलते अब धीरे-धीरे सभी तरह के व्यापार-व्यवसाय पहले की तरह सामान्य होने लगे है और आर्थिक व्यवहारों की गाडी पटरी पर लौटने लगी है. ऐसे में अब सराफा बाजार भी बडे उतार-चढाव से मुक्त होकर काफी हद तक स्थिर हो गया है.
विगत एक सप्ताह के दौरान सोने व चांदी के दामों में 100-200 रूपये का मामूली उतार-चढाव होता देखा गया. इस समय सोना 48 हजार 900 रूपये प्रति तोला तथा चांदी 67 हजार 500 रूपये प्रति किलो के दरों पर बिक रहे है.

Back to top button