विधान परिषद में कदम की बजाय सरदेसाई या अहिर
कदम को लेकर सेना में चल रही नाराजगी
मुंबई/दि.12 – इस बार शिवसेना की ओर से विधान परिषद में रामदास कदम की बजाय किसी अन्य उम्मीदवार को मौका मिल सकता है, क्योंकि रामदास कदम को लेकर शिवसेना में फिलहाल काफी नाराजगी चल रही है. माना जा रहा है कि, रामदास कदम ने ही भाजपा नेता किरीट सोमय्या के साथ छिपे तौर पर मिलीभगत करते हुए परिवहन मंत्री अनिल परब को दिक्कत में लाने का काम किया. ऐसे में अब पार्टी द्वारा कदम के स्थान पर शिवसेना से सचिन अहिर, सुनील शिंदे, महापौर किशोरी पेडणेकर तथा युवा सेना से वरूण सरदेसाई व सूरज चव्हाण के नामों में से किसी एक पर विचार किया जा रहा है.
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राकांपा से शिवसेना में आये सचिन अहिर तथा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के पुत्र व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के लिए वरली की अपनी सीट छोडने सुनील शिंदे के नाम की इस समय जोरदार चर्चा चल रही है. इसके अलावा हमेशा ही आदित्य ठाकरे के साथ परछाई की तरह रहनेवाले वरूण सरदेसाई को भी शिवसेना की ओर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में फिलहाल इस बात को लेकर जबर्दस्त उत्सूकता देखी जा रही है कि, आगामी चुनाव में रामदास कदम के स्थान पर शिवसेना या युवा सेना में से किसे मौका मिलता है.