अमरावतीमुख्य समाचार

मानसिक बीमार बालक से चोरी की साडिय़ां जब्त

परतवाड़ा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.२७– मानसिक रूप से बीमार बालक के पास से परतवाड़ा पुलिस ने चोरी की साडिय़ां जब्त की है. मिली जानकारी के अनुसार बीते १५ नवंबर को शहर के बस स्टॉप के पास स्थित बंसल साड़ी की दुकान से १० गट्टे जिनमें ५० साडिय़ां चोरी गई थीं. जिनका मूल्य ५० हजार रुपए आंका गया. परतवाड़ा पुलिस थाने में धारा ३८० के तहत अपराध दर्ज किया गया.
मामले की जांच करते समय परतवाड़ा पुलिस ने आज एक मानसिक बीमार बालक को कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ में बालक ने साडिय़ां चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने बालक के पास से चोरी की साडिय़ों में से ३१ साडिय़ां बरामद की. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय ने की.

Back to top button