अमरावतीमुख्य समाचार

सरपंच व सचिव पर रोगायो काम में अनियमितता का आरोप

टोंगलाबाद के नागरिकों ने गटविकास अधिकारी पर मिलीभगत का भी किया आरोप

* जिप सीईओ को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग
अमरावती/दि.15- चांदूर रेलवे तहसील के पंचायत समिति अंतर्गत टोंगलाबाद ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक, सरपंच व सचिव व्दारा रोगायो के काम में अनियमितता बरते जाने का आरोप सैकडों ग्रामवासियों व्दारा कर संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा से की गई थी. इस प्रकरण में चांदूर रेलवे पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए जाने के बावजूद उनके व्दारा कोताही बरती जा रही है. इस कारण संतप्त ग्रामवासियों ने आज फिर से सीईओ को ज्ञापन सौंपकर गटविकास अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि 5 अप्रैल 2023 को टोंगलाबाद ग्रामपंचायत के रोजगार सेवक, सरपंच व सचिव के खिलाफ रोगायो काम में अनियमितता बरतने का आरोप कर उन पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों व्दारा जिप प्रशासन के पास शिकायत की गई थी. इस शिकायत के आधार पर दूसरे दिन 6 अप्रैल को चांदूर रेलवे पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए थे. लेकिन इस बात को दो माह बितने के बावजूद अब तक गटविकास अधिकारी व्दारा कोई जांच नहीं की गई है. ग्रामवासियों का आरोप है कि गटविकास अधिकारी भी रोजगार सेवक, सचिव और तत्कालीन सरपंच से साठगांठ कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. दो माह बाद 7 जून को विस्तार अधिकारी चव्हाण अन्य दो अधिकारियों के साथ गांव में आए थे और सभी के एकसाथ बयान लेकर वहां से चले गए. पश्चात 14 जून को गांव में वापस आकर इन अधिकारियों ने कुछ लोगों के बयान लेकर रोगायो के नमूना रजिस्टर का जायजा किया. लेकिन रेकॉर्ड की जांच नहीं की गई. ग्रामवासियों ने इस प्रकरण में 15 दिन के भीतर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष सातपैसे, सुुमेध गजभिये, अमोल बावनकुले, नीलेश सुखदेवे, सुभाष सुखदेवे, रामभाउ शेबे, चिंतामन सुखदेवे, दिलीप गजभिये, अवधुत समरीत, अक्षय कुसंबीराज, प्रमोद कारमोरे, अमोल आडकीने, साहेबराव गजभिये आदि का समावेश था

Related Articles

Back to top button