शैतान बना बेटा, फावडे से पिता की हत्या

पांढरकवडा/दि.30- घरेलू विवाद में बेटे ने गुस्से में पिता के दोनों पैरों पर फावडे से वार कर गंभीर जख्मी कर दिया. शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान पिता की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे पंकज उर्फ गुड्डया चक्रधर भगत (26) के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है.
घटना 22 तरीख को सुबह 8 बजे घटी थी. शिंदे की दुकान के सामने आरोपी पंकज ने पिता चक्रधर वैकुंठ भगत (52) पर वार कर दिया. उन्हें बचाने गए व्यक्ति को भी धक्का दे दिया. घटना के बाद पंकज वहां से चला गया. चक्रधर को उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद यवतमाल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया. 27 मई को चक्रधर की मृत्यु हो गई. थानेदार जगदीश मंडलवार की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी पंकज भगत को गिरफ्तार किया गया है.