सतेज पाटिल हो सकते है कांग्रेस के नये प्रदेशाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस में गतिविधिया हुई तेज
कोल्हापुर/दि.8 – विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस में मचे अंतरकलह की वजह से अब प्रदेशाध्यक्ष को बदले जाने की गतिविधियां तेज हो गई है. जिसके तहत आगामी स्थानीय स्वायत्त निकायों सहित लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव को देखते हुए युवा व आक्रामक चेहरे के तौर पर विधायक सतेज पाटील को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की जोरदार चर्चा शुरु हो गई है. उल्लेखनीय है कि, राजनीतिक कौशल्य के साथ ही नेतृत्व क्षमता और जीतने का जुनून रखने वाले नेता के तौर पर सतेज पाटिल की पहचान है. साथ ही उनके पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण व अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात के साथ बेहतरीन संबंध है. जिसके चलते उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद पर अवसर मिल सकता है.
उल्लेखनीय है कि, नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में ऐन समय पर पार्टी के एबी फॉर्म को लेकर हुई गडबडी व अब इसे लेकर हुए खुलासे के साथ ही सत्यजीत तांबे की बगावत एवं पूर्व मंत्री बालासाहब थोरात की नाराजगी को देखते हुए माना जा रहा है कि, शायद अब नाना पटोले को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है. जिसके चलते नये प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर कुछ नामों को लेकर चर्चा चल रही है. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण सहित पूर्व मंत्री बालासाहब थोरात, सुनील केदार व विजय वडेट्टीवार सहित विधायक सतेज पाटिल के नामों का समावेश है. जिसमें फिलहाल युवा चेहरे के तौर पर सतेज पाटिल के नाम को सबसे आगे माना जा रहा है.