अमरावतीमुख्य समाचार

कृषि कानूनों के खिलाफ मराठा सेवा संघ का अन्नत्याग सत्याग्रह

कलेक्ट्रेट के सामने किया धरना प्रदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान विरोधी कानूनोें के खिलाफ लाखों किसानों द्वारा दिल्ली की सीमा पर आंदोलन किया जा रहा है. जिसे समर्थन देने हेतु मराठा सेवा संघ की जिला शाखा द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए अन्नत्याग सत्याग्रह किया गया. साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, देशवासियों को अन्नधान्य, फल व दूध उपलब्ध करानेवाला किसान आज संकट में है और सरकारी अनदेखी का शिकार है. वहीं किसानों द्वारा अपने हक में आवाज उठाये जाने पर सरकार इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रहीं है. जबकि किसानों की भावनाओं को समझते हुए सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए.
इस आंदोलन में मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्वीन चौधरी, जिला प्रवक्ता चंद्रकांत मोहिते, क्रांतिज्योती ब्रिगेड के प्रभाकर वानखडे, अरविंद अढाउ, सिंधू संशोधन संस्था के अध्यक्ष प्रा. डॉ. प्रफुल्ल गुडधे, मराठा सेवा संघ के कार्यालय सचिव श्रीकृष्ण बोचे, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, गणेश वसू, पंडित काले, सुभाष पावडे, संजय ठाकरे रविंद्र मोहोड, गजानन टाले, शिवाजी नांदगांवकर, राजेंद्र ठाकरे सोनाली देशमुख, रंजना नांदूरकर, संतोष देशमुख, शरद बंड, मनाली तायडे, जयंत इंगोले, प्रतिभा रोडे, डॉ. अश्विनी देवडे, शिला पाटील, हर्षा ढोके, अ. बशीर शेख, सुभाष देशमुख, राजेंद्र अढाउ, धनराज मांगे, सुभाष धोटे, अविनाश मालधुरे, अशोेक ठाकरे, भाउराव वनवे, मंजू ठाकरे, माया गावंडे, कल्पना गावंडे, कीर्तिमाला चौधरी, सुषमा बर्वे, भारती अडगोकर, मयूरा देशमुख, प्रमोद कुचे, वैभवी कुचे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button