दि/ 18 –उधर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी द्बारा दिये गये बयान को लेकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि भगुर में भी तीखी प्रतिक्रिया दिखाई दी और भगुरवासियों द्बारा आज भगुर बंद का आवाहन करते हुए सांसद राहुल गांधी व उनके बयान का निषेध किया गया. जिसके चलते आज भगुर में सभी प्रमुख बाजारपेठ एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गये. इस दौरान कहीं कोई अनुचित घटना घटीत न हो. इस बात के मद्देनजर भगुर में नासिक जिला पुलिस की ओर से कडक बंदोबस्त तैनात किया गया था.
बालासाहब की शिवसेना (शिंदे गुट), भाजपा व मनसे द्बारा भगुर बंद का आवाहन करने के साथ ही भगुर में तीव्र निषेध प्रदर्शन भी किया गया. जिसके तहत सांसद राहुल गांधी के पुतले पर चप्पल-जुते बरसाये गये और राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही इस समय कांग्रेस के साथ महाविकास आघाडी में रहने वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस की भी जमकर आलोचना की गई.