अमरावतीमुख्य समाचार

सावन की झडी ने दिया सोयाबीन को जीवनदान

जिले में 24 घंटों मेें 26 मिमी बारिश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – मौसम विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार से सावन की झडी के चलते फसलों को जीवनदान मिला. पिछले 24 घंटों में संपूर्ण जिलेभर में 26.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. जुलाई के अंतिम सप्ताह की बारिश के पश्चात अगस्त महीने का पखवाडे में बारिश के गायब हो जाने की वजह से जमीन का तापमान बढने की वजह से सोयाबीन मूंग तथा उडद की फसल बर्बाद होने के कगार पर थी. मौसम विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार पुन: बारिश का आगमन हुआ. चांदूर रेल्वे तहसील में सर्वाधिक 48.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. उसी प्रकार नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 45.1, अमरावती तहसील में 36 मिमी, भातकुली तहसील में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई.
क्षारयुक्त क्षेत्र दर्यापुर तहसील में 18.4 व अंजनगांव तहसील में 7.1 बारिश दर्ज की गई. मेलघाट के धारणी तहसील में 8.7, चिखलदरा में 11.1 बारिश दर्ज हुई. वहीं अमरावती शहर में 48. मिमी व तिवसा में 25.8 तथा वरुड में 27.5, अचलपुर में 12.4, चांदूर बाजार में व धामणगांव रेल्वे में 32.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिले में खरीफ अंतर्गत कपास, सोयाबीन, तुअर, मूंग, उडद आदि फसलों की बुआई की गई. जिसमें सोयाबीन यह मुख्य फसल है. बारिश के अचानक गायब हो जाने से सोयाबीन की फसल नुकसान के कगार पर पहुंच चुकी थी किंतु पिछले 24 घंटों की बारिश में सोयाबीन की फसल को जीवनदान दिया.

  • अब तक 25 फीसदी बारिश

अगस्त महीने तक 165 मिमी बारिश की अपेक्षा थी. जिसमें पिछले दो दिनों से औसतन तुलना में केवल 42.8 मिमी बारिश हुई. जून से 17 अगस्त तक जिले में 588.8 बारिश की अपेक्षा थी जिसकी तुलना में 470.1 मिमी बारिश हुई.

Related Articles

Back to top button