एसबीआई बैंक को एक करोड से लगाया चुना
अंजनगांव सुर्जी के दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले जुना कॉटन मार्केट स्थित एसबीआई के एसएमई शाखा को 1 करोड 10 लाख रुपयों से चुना लगाए जाने का मामला सामने आया है. बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अंजनगांव सुर्जी के दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी में रहने वाले अब्दुल नसीर शेख हुसैन और तैयब बी अब्दुल नासिर ने विगत 2 फरवरी को विदर्भ जिनिंग व प्रोसेसिंग फैक्टरी के नाम पर कारखाना व्यवसाय के लिए सर्वे नं. 117के मौजा एवजपुर बोराला रोड, अंजनगांव सुर्जी में स्थापित करने के लिए अमरावती के जुना कॉटन मार्केट के कृषि उपज मंडी की इमारत में चल रही भारतीय स्टेट बैंक के एसएमई शाखा में कर्ज के लिए आवेदन किया था. इसी दिन बैंक में अब्दुल नसिर शेख हुसैन को 1 करोड 10 लाख रुपए का कर्ज मंजूर किया. वहीं आरोपी ने बैंक को खेती के खरीदी खत बैंक में गिरवी कराकर रखे थे. फिर भी अब्दुल नसिर शेख हुसैन ने बैंक की कोई भी अनुमति न लेते हुए इमारत और वहां की मशिनें चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव में ले जाकर दूसरे के नाम पर स्थानांतरित किया व कर्जदार और जमिनदार ने बैंक की रकम बैंक में न भरते हुए उपयोग में लायी. दोनों आरोपियों बैंक को पूरी तरह से गुमराह किया. जिसके बाद 17 दिसंबर की शाम में शाखा प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धाराा 406 के तहत अपराध दर्ज किया है.