अमरावतीमुख्य समाचार

स्कीम वर्कर्स की अ.भा. हड़ताल में सभी योजना कर्मचारियों का सहभाग

सीटू के बैनरतले देशव्यापी हड़ताल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – आज 24 सितंबर को हो रही स्कीम वर्कर्स की अ.भा. हड़ताल में अमरावती जिले के सभी योजना कर्मचारी शामिल होकर धरना आंदोलन व्दारा जिलाधीश मार्फत न्याय की मांगों का निवेदन भेज रहे हैं.
केंद्र शासन के कामगार विरोधी नियोजन के विरोध में योजना कर्मचारी यानि अंगणवाड़ी, आशा वर्कर व गट प्रवर्तक, शालेय पोषण कामगार, रोजगार सेवक इन सभी को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिलवाने के लिए व सामाजिक सुरक्षा लागू करवाने देश के सभी केंद्रीय कामगार संगठनाओं ने शुक्रवार 24 सितंबर को देशव्यापी बंद पुकारा है.आयटक, एटएमएस, सीआयटीयु, एआययुटीयुसीयु, टीयुसीसी, एआयसीसीटीयु, एलपीएफ, युटीयुसी इन सभी केंद्रीय कामगार संगठनाओं व्दारा विविध मांगों को लेकर पुकारे गए बंद में महाराष्ट्र राज्य अंगणवाड़ी कर्मचारी कृति समिति, महाराष्ट्र आशा व गटप्रवर्तक कृति समिति के सभी घटक संगठना व सभी केंद्रीय कामगार संगठनाओं से संलग्नित युनियन्स सहभागी हुए हैं एवं केंद्र सरकार को अपनी मांगों का निवेदन देने के लिए संयुक्त रुप से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन पर बैठे हैं.
धरना आंदोलन में वंदना बुरांडे, किरण रंगारी, वैशाली नेवारे, प्रीती बोरकर, नलिनी बोरकर वर्षा नारनवरे, अर्चना जनबंधु, प्रतिभा भेलाये, चेले ताई, रत्नपारखी, निता करुले, अफशा अंजुम, अनिता जगताप, माया वानखडे, दिपाली वडुरकर, सुधा खडसे, वानखडे, ज्योती नालट, नलु इंगोले, निता मेश्राम, सफीया खान, चंदा वानखडे, पद्मा गजभिये, आशा वैद्य, निलु मेश्राम, चित्रा बोरकर, अंजली कावरे, रेहाना खान, मीना कापसे, मनिषा मोरे, लता माहोरे, वहिदा कलाम, रेखा वानखडे, रेश्मा नाज, बेबी गौर, सुरेखा बुटले, सीमा भावते, वंदना मेश्राम आदि सहभागी हुए हैं.

Related Articles

Back to top button