5वीं, 8वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा आगे ढकेली
कोरोना के चलते राज्य परीक्षा परिषद का निर्णय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देख 23 मई को ली जाने वाली कक्षा 5वीं व 8वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा आगे ढकेलने का निर्णय राज्य परीक्षा परिषद की ओर से लिया गया है. आने वाले समय में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर आगामी तारीख जाहीर की जाएगी, ऐसा राज्य परीक्षा परिषद की ओर से कहा गया है.
कोरोना मरीजों की बढती संख्या के चलते 1ली से 10वीं की परीक्षा रद्द करने के साथ ही जेईई, नीट, सीए, सीएस जैसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आगे ढकेली गई है. कोरोना के बढते प्रादुर्भाव से छात्रवृत्ति की परीक्षा रद्द करने की मांग पालक व शिक्षकों की ओर से हो रही थी. इसकी दखल लेकर राज्य परीक्षा परिषद की ओर से शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग की परीक्षा आगे ढकेलने के संदर्भ में 5 मई को पत्र भेजा. इस पत्र में परिषद ने विद्यार्थियों ने सालभर परीक्षा की तैयारी की है, परीक्षा रद्द की तो विद्यार्थियों की मानसिकता पर प्रतिकुल परिणाम होगा, इसके अलावा गुणवत्ता सूची में आने की उनकी संधी कायम रुप से हटाई जाएगी, जिससे परीक्षा रद्द करने की बजाय वह आगे ढकेलनी चाहिए, इस तरह की बिनती राज्य परीक्षा परिषद की ओर से शिक्षा विभाग से की थी.