
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – कोविड संक्रमण की वजह से कक्षा 5 वीं की उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा तथा कक्षा 8 वीं की पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा को इससे पहले तीन बार स्थगित किया जा चुका है. वहीं अब कोविड संक्रमण का असर कम होने के चलते राज्य के शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग द्वारा यह परीक्षा आगामी 8 अगस्त को लेने का फैसला लिया गया है. जिसके बारे में शिक्षा विभाग से संबधित सभी अधिकारियों को पत्र जारी कर दिये गये है.
बता दें कि, उच्च प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा फरवरी माह के दूसरे व तीसरे रविवार की बजाय अप्रैल माह के तीसरे या चौथे रविवार को लिये जाने का फैसला किया गया था. लेकिन इस समय तक कोविड संक्रमण का असर काफी तेज था. ऐसे में यह परीक्षा लेने हेतु 23 मई की तारीख तय की गई थी और इस तारीख को भी आगे मुलतवी कर दिया गया. वहीं अब हालात की समीक्षा करते हुए राज्य शिक्षा विभाग के सहसचिव राजेंद्र पवार द्वारा यह परीक्षा 8 अगस्त को आयोजीत करने का निर्णय लिया गया है.