मुख्य समाचार

स्कूल बस चालकों ने किया चक्का जाम

स्कूल शुरु होने तक प्रतिमाह १० हजार रुपए अनुदान की मांग

  • नागपुर-अकोला महामार्ग पर लगाए जोरदार नारे
  • एक घंटे तक रास्ता बंद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • भगवे बादल महाराष्ट्र राज्य चालक, मालक ,विद्यार्थी यातायात संगठना का आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१० – लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद होने के कारण सभी स्कूल बस चालक, मालक की आर्थिक स्थिति लडखडा गई है. इस वजह से उन्हें प्रतिमाह १० हजार रुपए अनुदान दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर आज भगवे बादल महाराष्ट्र राज्य चालक, मालक, विद्याथी यातायात संगठना के पदाधिकारियों ने नागपुर-अकोला महामार्ग पर १ घंटे तक चक्का जाम आंदोलन किया और जोरदार नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मार्ग सुचारु किया.  संगठना ने की मांग के अनुसार स्कूल बस चालक, मालक को स्कूल खुलने तक १० हजार रुपए प्रतिमाह अनुदान दिया जाए. नियमित वाहन शुरु नहीं होते तब तक पूरी तरह पाqसग शासकीय अनुदान से की जाए, पूरे राज्यभर में सवारी ले जाने के लिए अनुमति व एसटी बस स्टैंड से ५० किलोमीटर दूरी तक वाहन चलाने की अनुमति उसी दस्तावेजों पर दे. सभी बैंक व फायनान्स की किश्त चुकता करने के लिए एक वर्ष की समयावधि देते हुए ब्याज माफ करे, स्कूल वैन व बस के लिए रहने वाली मर्यादा १५ की बजाय २० वर्ष किया जाए. उन्होंने मांग में यह भी कहा कि शासन व्दारा स्कूल बस के नियमावलि में फेरबदल करने से पहले संगठना के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जाए, ऐसी मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन करते समय अतुल खांडे, रणजीत शेटे, प्रकाश गडqलग, विलास तोटे, सचिन इंगले, रवि पंचगाम, बालासाहब देशमुख, पवन डहाके, अक्षय गुप्ता, मनोज गजभिये, प्रवीण पोकले, सागर गवई, दिपक मालधुरे, संतोष गुल्हाने, मुन्ना मिश्रा, संजय पानट, सतीश भोयर, अतुल पोहोकार, प्रशांत आठवले, विनोद ठाकरे, भसनूरकर, दादाराव वानखडे, तुषार भाकरे, सागर सवई, सुमीत मेठे, विशाल नागपुरे, अमीत चिखले, राजेश राणा, दिपक रोडे, प्रतिक गिरी, रवि पंचगाम, नितीन कोराटे, विनोद ठाकरे, कैलाश लाजुरकर, श्याम फरताडे, जगदीश चंदवानी, यासीन खान, निखिल निसाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button