मुख्य समाचारविदर्भ

15 वर्ष पुराने वाहन होंगे स्क्रैप

नितिन गडकरी की बडी घोषणा

* मोदी ने आदेश पर कर दिए हस्ताक्षर
नागपुर/दि.25 – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज ऐलान कर दिया कि 15 वर्ष पुराने सभी सरकारी वाहन अब सडक पर नहीं दौडेंगे. वह सभी वाहन तोड दिए जाएंगे. वे नागपुर में एग्रोविजन 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. कृषि मेले का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चव्हाण के हस्ते किया गया. चव्हाण ने शरद पवार को ताना मारा कि, मध्यप्रदेश में गेहूं की पैदावार में पंजाब को पीछे छोड दिया.
* पेट्रोल-डीजल देश से हटाएं
गडकरी ने कहा कि, पेट्रोल व डीजल विदर्भ ही क्या देश से खदेड बाहर कर देना का विचार हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बडे साहस से यह निर्णय का आग्रह किया. कल ही मोदी ने उस निर्णय पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जिससे भारत सरकार अथवा सरकारी उपक्रम के वह सभी वाहन जो 15 वर्ष पुराने हो चुके है, अब स्क्रैप कर दिए जाएंगे. यह वाहन सडक पर नहीं दिखेंगे. यही नीति राज्यों से भी अपनाने का आग्रह गडकरी ने किया. प्रदेश सरकार के अधीन सभी ट्रक व बसेस 15 साल पुराने हो गए है तो उन्हें स्क्रैप कर दें. प्रत्येक जिले में एक-दो स्क्रैप यूनिट खोलने की सलाह देते हुए गडकरी ने कहा कि, इससे प्रदूषण तो कम होगा ही रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने इलेक्ट्रीक वाहन लेने का आग्रह भी किया. किसानों से भी इलेक्ट्रानिक वाहन का उपयोग कर खर्च कम करने की सलाह दी.

 

Related Articles

Back to top button