महर्षि वाल्मिकी मठ के विकास हेतु निधि हो मंजूर
कृति समिति के उमेश ढोणे ने पालकमंत्री से की मांग
अमरावती/दि.3 – दर्यापुर तहसील के सामदा काशीपुर में महर्षी वाल्मिकी मठ के विकास हेतु पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा किये गये प्रयासों के चलते कुछ प्रमाण में विकास निधि प्राप्त हुई है. परंतु इस मठ के विकास हेतु अतिरिक्त निधि की आवश्यकता है. इस आशय की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र राज्य कृति समिति के महासचिव व कोली महादेव जनजातिके नेता उमेश ढोणे ने विगत दिनों जिला दौरे पर पहुंचे पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से भेंट की तथा महर्षि वाल्मिकी मठ के विकास हेतु 25 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध कराये जाने की मांग की.
जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपे गये ज्ञापन में उमेश ढोणे द्वारा बताया गया कि, सामदा स्थित श्री सूर्यवंशी वाल्मिकी मठ संस्थान अतिप्राचीन है. जिसे ब तीर्थक्षेत्र का दर्जा प्राप्त है और यहां पर राज्य सहित देश के विभिन्न स्थानों से भाविक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. अत: अध्यात्मिक महत्व रखने वाले इस मठ के विकास हेतु निधि उपलब्ध कराई जानी चाहिए. इस मांग पर पालकमंत्री बावनकुले ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी व जिप के सीईओ को आपसी समन्वय के साथ इस मठ के विकास हेतु सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.