अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के बार व होटलों को किया गया सील

मनपा प्रशासन की कार्रवाई

अमरावती/दि.२४ – शहर में मनपा प्रशासन की ओर से सरकारी नियमों का उल्लंघन करनेवाले बार व होटलों को सील करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. शनिवार को मनपा की टीम ने गद्रे चौक स्थित ड्रीम लैंड बार, बडनेरा रोड स्थित नीलम होटल एंड बार और वैशालीनगर के आर.के.बार को सील किया गया. वहीं ड्रीमलैंड बार के मालिक लक्ष्मीकांत राजगुरे, आर.के.बार के मालिक संतोष निंभोरकर व पन्नालाल नगर में रहने वाले नीलम होटल एंड बार के मालिक जीतेश साहू के खिलाफ धारा १८८ के तहत अपराध भी दर्ज किया गया.

Back to top button