अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती विद्यापीठ के लिए नये कुलगुरू की खोज

तीन सदस्यीय समिती गठित, हलचलें हुई तेज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के नये कुलगुरू हेतु विद्यापीठ प्रशासन द्वारा अपनी हलचलें तेज कर दी गई है. जिसके तहत खोज समिती के लिए विद्वत व व्यवस्थापन परिषद द्वारा आयआयटी बनारस के संचालक प्रा. डॉ. प्रमोदकुमार जैन का चयन किया गया है. साथ ही बहुत जल्द इन तीन सदस्यीय समिती हेतु अन्य दो सदस्यों का भी चयन किया जायेगा.
बता दें कि, अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर का कार्यकाल आगामी 1 जून 2021 को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में उनके उत्तराधिकारी का चयन करने हेतु अभी से हलचलें व प्रयास शुरू कर दिये गये है. इस हेतु विद्यापीठ के कुलपति एवं राज्यपाल द्वारा खोज व चयन समिती के अध्यक्ष व सदस्य सचिव का चयन किया जायेगा. वहीं एक सदस्य का चयन विद्यापीठ की विद्वत एवं व्यवस्थापन परिषद द्वारा किया जाता है. इस हेतु विद्यापीठ द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसके पश्चात नागपुर के प्रा. डॉ. पी. वी. कोठारी, आयआयटी जबलपुर के संचालक प्रा. डॉ. संतोषकुमार तथा आयआयटी बनारस के संचालक प्रा. डॉ. प्रमोदकुमार जैन की ओर से आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से डॉ. कोठारी का आवेदन आवश्यक मापदंडों पर खबरा नहीं उतरा. जिसकी वजह से उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया. वहीं डॉक्टर संतोषकुमार ने खुद ही अपना आवेदन पीछे ले लिया. पश्चात सोमवार 25 जनवरी को हुई विद्वत व व्यवस्थापन परिषद की बैठक में प्रा. डॉ. प्रमोदकुमार के नाम पर अंतिम मूहर लगा दी गई और उनके नाम के प्रस्ताव को अब कुलपति के पास भेजा जायेगा. ऐसी जानकारी विद्यापीठ के सुत्रोें द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button