शोएब परवेज हत्याकांड के तीन अन्य आरोपियों की अब भी चल रही तलाश
अमरावती /दि.9– कुछ दिन पहले पठान चौक में शोएब परवेज नामक 35 वर्षीय युवक को कुछ लोगों ने चाकू से सपासप वार करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया था. पश्चात करीब 16 दिन के इलाज के बाद शोएब परवेज की अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने इमरान जवाई, खालिद पहलवान व रफीक पहलवान नामक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मोहसीन, फईम व गुड्डू नामक तीन आरोपियों की अब भी तलाश जारी है. जो वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रहे है.
बता दें कि, 20 दिसंबर की रात पठान चौक स्थित झंडे के पास कमेला ग्राउंड की ओर जा रहे शोएब परवेज पर 6 लोगों ने चाकू से सपासप वार किया था. इस हमले में शोएब परवेज को चाकू के करीब 13 से 14 घाव लगे थे और वह बुरी तरह से घायल हो गया था. पश्चात उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 16 दिन चले इलाज के बाद शोएब परवेज की मौत हो गई थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब भी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.