महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोदी के नेतृत्व में होगा सीटों का बंटवारा

राज्य में किसी के पास कोई अधिकार नहीं

* भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया स्पष्ट
मुंबई/दि.12 – हाल ही में कल्याण डोंबिवली के भाजपा नेताओं ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को लोकसभा चुनाव में सहयोग नहीं करने की भूमिका घोषित की थी. वहीं राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के स्थानीय नेताओं द्बारा अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग दावे किए जा रहे है. जिसके चलते शिंदे गुट के सांसदों व विधायकों में हडकंप व्याप्त है. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ तौर पर कहा है कि, लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फैसला लेगा. ऐसे में अलग-अलग स्थानों के नेता चाहे जो दावे कर रहे हो, ऐसे दावों में कोई तथ्य नहीं है.
ज्ञात रहे कि, सीएम शिंदे के मंत्रिमंडल में मंत्री रहने वाले रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में हुई बैठक में कल्याण के भाजपा पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव मेें शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ सहयोग नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था. इस क्षेत्र से सीएम शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे लोकसभा के सदस्य है. ऐसे में शिंदे गुट व भाजपा के बीच अच्छी खासी तनातनी वाली स्थिति बन गई थी. वहीं अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारी भी आगामी चुनाव को लेकर अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग दावे करने लगे है. जिसके चलते शिंदे गुट व भाजपा के गटबंधन में काफी संभ्रम देखा जा रहा है. इन्हीं तमाम बातों के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने उपरोक्त स्पष्टीकरण जारी किया है.

Back to top button