अमरावतीमुख्य समाचार

४ से १२ सितंबर तक कक्षा ११ वीं की प्रवेश का दूसरा राउंड

टाईमटेबल उच्च शिक्षा संचालक कार्यालय द्वारा जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४  – कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु चलायी जा रही केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे राउंड का टाईमटेबल उच्च शिक्षा संचालक कार्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. जिसके तहत ४ से १२ सितंबर के दौरान ऑनलाईन प्रवेश का दूसरा राउंड चलाया जायेगा. इसके साथ ही पहले राउंड में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को अपना प्रवेश निश्चित करने हेतु एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है. कक्षा ११ वीं में प्रवेश का दूसरा राउंड ४ सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसके तहत ४ सितंबर को पहले राउंड के बाद रिक्त रहनेवाली शीटस् की जानकारी जारी की जायेगी और ५ सितंबर से सभी विद्यार्थी अपने पसंदीदा कनिष्ठ महाविद्यालयों का पसंदक्रम दर्ज कर सकेंगे. जिसमें वे इससे पहले दर्ज किये गये पसंदक्रम को बदल भी सकेंगे. साथ ही ५ से ७ सितंबर के दौरान प्रवेश आवेदन का पहला व दूसरा फॉर्म भर सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी मार्गदर्शन केंद्र अथवा माध्यमिक शालाओं से अपने आवेदन को वेरीफाय या एडिट कर सकेंगे. दूसरे राउंड में प्रवेश हेतु पात्र पाये जानेवाले विद्यार्थियों की मेरीट सूची १० सितंबर को प्रात: १० बजे प्रकाशित की जायेगी. जिसके बाद १० से १२ सितंबर के दौरान प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी उन्हें आवंटित कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे. जिसके लिए उन्हें अपने लॉग इन में प्रोसीड फॉर एडमिशन क्लिक करते हुए उन्हें आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश निश्चित करना होगा. इसी तरह जो विद्यार्थी कक्षा ११ वीं की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया से बाहर जाना चाहते है अथवा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है, वे विड्रॉल ऑफ एप्लीकेशन की सुविधा का प्रयोग कर अपने आवेदन को पीछे ले सकते है. विड्रॉल ऑफ एप्लीकेशन करने के बाद संबंधित विद्यार्थी का आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया से खारिज हो जायेगा. किंतु यदि किसी विद्यार्थी ने गलती से विड्रॉल ऑफ एप्लीकेशन के बटन को क्लिक कर दिया तो उसे दुबारा आवेदन करने हेतु अनविड्रॉल करने की सुविधा शिक्षा उपसंचालक के लॉग इन में दी गई है.

प्रथम पसंदक्रम के अनुसार प्रवेश लेना जरूरी

पहला पसंदक्रम शून्य के बाद यदि विद्यार्थी को पहले पसंदक्रम के अनुसार ही महाविद्यालय आवंटित होता है, तो उसे संबंधित कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. यदि ऐसे विद्यार्थी पहले पसंदक्रमवाला महाविद्यालय मिलने के बाद में प्रवेश नहीं लेते है तो उन्हें अगले नियमित राउंड में अवसर नहीं दिया जायेगा, बल्कि उन्हेें केवल विशेष राउंड में मौका उपलब्ध होगा.

ऐसा है सेकंड राउंड का टाईमटेबल

४ सितंबर – रात १० बजे सेकंड राउंड हेतु रिक्त सीटों की सुची घोषित.

५ से ७ सितंबर – दूसरे राउंड के लिए पसंद क्रम दर्ज करना.

८ से ९ सितंबर – प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों की अंतिम मेरीट लिस्ट घोषित करना.

१० सितंबर – प्रात: १० बजे सेकंड राउंड की प्रवेश सुची घोषित करना.

१० से १२ सितंबर – अलॉटेड कालेजों में प्रवेश निश्चित करना.

Related Articles

Back to top button