कृषि केंद्र संचालक के साथ बीज उत्पादक ने की 10 लाख की ठगबाजी
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
अमरावती /दि.9– स्थानीय बच्छराज प्लॉट स्थित झुनझुनवाला मार्केट में बजाज सिड्स एण्ड पेस्टीसाइड्स नामक व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने वाले राजेश भागीरथजी बजाज (21, जाफरजी प्लॉट) के साथ बुलढाणा जिले के खामगांव में पीएसएस एग्री सोल्यूशन्स नामक बीज उत्पादक कंपनी के संचालक सचिन गोविंदराव वर्हाडे (45) ने 9 लाख 90 हजार रुपए की जालसाजी की है. ऐसी शिकायत राजेश बजाज द्बारा स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की.
अपनी शिकायत में राजेश बजाज ने कहा कि, उन्होंने खामगांव निवासी सचिन वर्हाडे को अलग-अलग समय पर बीज खरीदने के लिए कुल 28 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान किया था. जिसकी एवज में सचिन वर्हाडे ने उन्हें 25 मई 2022 तक 20 टन माल भेजना कबूल किया था. लेकिन 25 मई 2022 तक सचिन वर्हाडे ने उन्हें केवल 10 टन माल भेजा और उसका भी बिल नहीं दिया. साथ ही सचिन वर्हाडे ने अपना फोन भी बंद कर दिया और बचे हुए 9 लाख 90 हजार रुपए वापिस देने में टालमटोल करनी शुरु कर दी. बल्कि 18 फीसद की छूट देने के नाम पर और भी 20 लाख 90 हजार रुपए मांगने लगा. परंतु इस बार राजेश बजाज ने सचिन वर्होडे पर कोई विश्वास नहीं किया, बल्कि अपने साथ हुई 9 लाख 90 हजार रुपयों की जालसाजी को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस ने भादंवि की धारा 419 व 420 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.