मुख्य समाचारयवतमाल

फेसबुक पर मकई का विज्ञापन देखकर ३ लाख गवाएं

मांगुल गांव के किसान को लगी चपत

यवतमाल/दि.२४- तहसील के मांगुल गांव के किसान को सस्ते में बेहतर किस्म का मकई मिलने का मोह इतना भारी पड गया कि किसान को तीन लाख रूपयों की रकम गंवानी पड गयी. मिली जानकारी के अनुसार मांगुल निवासी किसान सूरज गावंडे ने फेसबुक पर सस्ते में बेहतर किस्म का मकई मिलने का विज्ञापन देखा और मकई के लिए किसान ने मध्यप्रदेश के गुंजउजैन निवासी अभिषेक शर्मा से संपर्क किया.
इसके बाद अभिषेक ने डिमांड रखना शुरू किया. सूरज ने अभिषेक के बैंक खाते में मकई के लिए तीन रूपए जमा करवा दिए. बीते ८ नवंबर को पैसे जमा करने के बाद सूरज ने कुछ दिनों तक इंतजार किया. लेकिन मकई किसान तक नहीं पहुंचा. आखिर किसान ने अभिषेक से संपर्क कर मकई नहीं हो तो पैसे लौटाने की बात कही. लेकिन अभिषेक ने केवल आश्वासन दिए और पैसे नहीं लौटाए. बार-बार संपर्क करने के बाद अभिषेक का मोबाईल स्वीच ऑफ नजर आया. धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही सूरज गावंडे ने सायबर सेल थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने धारा ४२० के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button