अमरावतीमुख्य समाचार

देशी बम बनाने की सामग्री जब्त

नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – नांदगांव पेठ पुलिस ने रहाटगांव रोड, शेगांव परिसर के माइन स्टोर बार के पास बुधवार की शाम देसी बम बनाने की विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान दुपहिया सवार फरार हो गया. जबकि 15 वर्षीय बालक पुलिस के हत्थे चढ गया.
मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव पेठ पुलिस थाने के पुलिस काँस्टेबल सुशांत प्रधान अपनी टीम के साथ बुधवार की देर शाम गश्त लगा रहे थे. इस समय इसार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने जाने पर उन्हें रहाटगांव रोड, शेगांव परिसर के माइन स्टोर बार एक दुपहिया संदिग्ध हालात में दिखाई दी. इस समय दुपहिया पर एक व्यक्ति और बालक बैठा हुआ था. पुलिस कर्मी जब दुपहिया सवार से पूछताछ करने पहुंचा तो वडाली निवासी दिलदारसिंग टांक दुपहिया लेकर वहां से फरार हो गया और उसके साथ आये बालक को वहीं पर छोड दिया. पुलिस कर्मी ने जब बालक के पास रखी बैग को तलाशा तो उसमें 24 मिट्टी के गोले व एक प्लास्टिक बोतल में विस्फोटक पावडर मिला. जिसका मूल्य 500 रुपए आंका गया है. बीडीडीएस की टीम व्दारा जांच पडताल करने पर वह विस्फोटक पदार्थ होने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई है. पुलिस ने बालक को कब्जे में लेकर बालसुधारगृह में भेज दिया गया है. वहीं फरार आरोपी के खिलाफ धारा 286 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस थाने के पीआई प्रवीण काले के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button