अकोलामुख्य समाचार

अवैध बायो डीजल का स्टॉक जब्त!

३० लाख रुपयों का माल बरामद

अकोला/दि.६-पातुर मार्ग पर हिंगणा फाटे के नजदीक रामभरोसे गैरेज और न्यू विजय ट्रान्सपोर्ट परिसर में विशेष टीम ने छापामार कार्रवाई कर करीब एक हजार लीटर बायो डीजल का स्टॉक और बिक्री के लिए उपयोग में लायी जानेवाली सामग्री ट्रक के साथ जब्त किया गया. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पता चला है कि यह अवैध बिक्री गंगानगर के नाफीस पार्क में रहनेवाले अब्दुल वसीम अब्दुल कदीर की जगह पर हो रही थीं. अवैध रूप से बायो डीजल का स्टॉक कर वह ज्यादा दर से बेचा जा रहा था. बीते मंगलवार की रात विशेष टीम ने पातुर मार्ग के हिंगना फाटे के पास रामभरोसे गैरेज में अवैध रूप से बायो डीजल पंप बनाकर स्टॉक व बिक्री करने की खबर मिली. जिसके बाद विशेष टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में विशेष टीम ने मोहम्मद फैजान मो इस्लाम वय 27, निवासी हिंगना फाटा , असदखान सैफ उल्लाहखान निवासी कातेपुरना बोरगांव और तकदीर सिंग रामप्रकाश चव्हाण निवासी मूर्तिजापुर के ट्रक में अवैध रूप से बायो डीजल भरते हुए हिरासत में लिया गया. कार्रवाई के दौरान तकरीबन एक हजार लीटर बायो डीजल, बायो डीजल पंप सामग्री, डीजल के २९ बैरेल व ट्रक सहित ३० लाख रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष टीम के प्रमुख विलास पाटिल ने की. वहीं अवैध बायो डीजल का मालिक फरार है.

Related Articles

Back to top button