अकोला/प्रतिनिधि दि.29 – शहर के जुना कपडा बाजार में स्थित अशोकराज आंगडिया क्विक कुरियर सर्विस के कार्यालय से बेहिसाबी रखी गई 15 लाख 35 हजार रुपए की नगद अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को जब्त की. इस रकम का हिसाब नहीं देने वाले व्यवस्थापक के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अशोकराज आंगडिया क्विक सर्विसेस के संचालक निमेश इंद्रवर्धन ठक्कर का मालिकाना कुरियर सर्विस कार्यालय जुना कपडा बाजार में है. इस कार्यालय में बेहिसाबी, दस्तावेज नहीं रहने वाले व मालकी हक्क नहीं रहने वाली 15 लाख 35 हजार रुपयों की रकम होने की जानकारी अपराध शाखा को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार की रात छापा मारकर रकम जब्त की. इसके बाद कुरियर के प्रबंधक अल्पेश पलन को 15 लाख रुपए की रकम के बारे में पूछा गया. इस समय उसने टालमटोल जवाब दिये. पुलिस ने रकम कहा से लायी गई और किसकी है, इस बारे में पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. रकम को लेकर संदेह निर्माण होने पर अपराध शाखा की टीम ने 15 लाख रुपए जब्त कर लिये. इसके बाद प्रबंधक अल्पेश पलन के खिलाफ धारा 45 (1), (4) के तहत सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के प्रमुख संतोष महल्ले, एपीआई नितीन चव्हाण, पीएसआई गोपाल जाधव, गोपीलाल मावले, दशरथ बोरकर, गोकुल चव्हाण, फिरोज खान, संदीप काटकर, शक्ति कांबले, वीरेंद्र लाड, स्वप्निल खेडकर, लीलाधर गंडारे, अविनाश मावले ने की.