अकोला/ दि. 24- स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार की रात बोरगांव मंजू में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखिरा जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा टीम को खबर मिली थी कि, बोरगांव मंजू के रहेमत नगर में रहने वाले सलीम शहा शब्बीर शहा के घर में अवैध हथियारों का स्टॉक हैं. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने सलीम शहा शब्बीर शहा के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस समय घर में प्रतिबंधित हथियार मिले. जिनमें पांच तलवार, एक गुप्ती, तीन चाकू, एक फोल्डिंग चाकू, एक कोयता, भाले की नुकुली नोंक, बंदूक के तीन लोहे व स्टील के रॉड, भारीभरकम बंदूक के लिए उपयोग में लाये जाने वाले लोहे के छर्रे, धातू के तुकडे, गन पावडर, सिल्वर पावडर, बंदूक में गोलाबारुद ठूसकर भरने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले छोटे लोहे के रॉड, हिरन के सिंग कुल 9 हजार 300 रुपयों का माल जब्त किया गया. इस सामग्री के बारे में लाइसेंस मांगे जाने पर साबीर शहा शब्बीर शहा ने लाइसेंस नहीं होने की बात बताई. इसके बाद उसके भाई सलीम शहा शब्बीर शहा ने संपूर्ण सामग्री लायी. बोरगांव मंजू पलिुस ने 3,4, 25 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर माल जब्त किया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, अकोला पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, एएसआई दशरथ बोरकर, गोकुल चव्हाण, स्वप्नील खेडकर, लिलाधर खंडारे, ज्योत्स्ना लाहोले ने की.